रविवार, 14 अप्रैल 2013


भारतरत्‍न डॉ.आंबेडकर जयंती पर विश्‍वविद्यालय में समता मैराथन

चीनी छात्र ने जीता पहला पुरस्‍कार

संविधान निर्माता भारतरत्‍न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 122वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में समता मैराथन का आयोजन कर उन्‍हें अनोखे तरीके से अभिवादन किया गया। विवि के नागार्जुन सराय से इस मैराथन का प्रारंभ कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे द्वारा पंचशील ध्‍वज फहराकर और उपकुलसचिव पी. एस. सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसमें देश विदेश के छात्रों समेत अध्‍यापक अधिकारी तथा कर्मिंयों ने बढ-चढकर हिस्‍सा लिया।
इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्‍कार पुरूष वर्ग में चीन का छात्र देंग यूनपेंग मंगल को] महिला वर्ग में आरती कुमारी को तथा बच्‍चों की श्रेणी में दीपक चौधरी को कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे तथा डॉ. एम. एल. कासारे द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्‍कार स्‍वरूप डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित और उनपर लिखे गये ग्रंथ प्रदान किये गये। द्वितीय और तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले अमित कुमार अजय डवरे, शिल्‍ला भगत, प्रिंस सिंह और अवनीश सिंह को भी पुरस्‍कृत किया गया। प्रारंभ में कुलसचिव डॉ. खामरे ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर तथा उपस्थितों ने पुष्‍प अर्पण कर उन्‍हें अभिवादन किया। इसके उपरांत उपस्थितों को संबोधित करते हुए डॉ. कासारे ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की समता मूलक समाज की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि समता मैराथन के आयोजन से हमें समाज में इस अवधारणा का विकास करने के लिए बल मिलेगा। फैकल्‍टी एण्‍ड आफीसर्स क्‍लब द्वारा प्रात: 6.00 बजे से प्रारंभ हुए इस समारोह में अतिथि लेखक दूधनाथ सिंह, ऋतुराज और विनोद कुमार शुक्‍ल समेत विशेष कर्तव्‍य अधिकारी नरेन्‍द्र सिंह, प्रो.के. के. सिंह, अमरेन्‍द्र कुमार शर्मा, राजेश्‍वर सिंह, डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, डॉ. रामानुज अस्‍थाना, डॉ. डी. एन. प्रसाद, डॉ. सुरजीत कुमार सिंह, राकेश मिश्र, राजेन्‍द्र घोडमारे डॉ. तायडे, बी. एस. मिरगे, संदीप वर्मा सहित छात्र, सुरक्षा कर्मी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें